फोटो – स्वास्थ्य विभाग का सिर्फ निर्देश, लोगों की जान भगवान भरोसे – शहरी अस्पतालों में दवा, वैक्सीन व मास्क तक नहीं संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए चिकित्सकों को टीका लगाने और रविवार तक टीका पटना पहुंचने की बात कही थी. हालांकि चार दिन बाद भी किसी चिकित्सक को टीका नहीं लग पाया है. इस कारण चिकित्सक मरीजों का इलाज करने में कतरा रहे हैं. शहरी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल में मास्क तक नहीं भेजा गया है और टैमी फ्लू सिर्फ भेजने की बात होती है. ऐसे में स्वाइन फ्लू के मरीजों को पीएमसीएच या आरएमआरआइ रेफर कर दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला के हर अस्पताल से जांच सैंपल लेकर आरएमआरआइ को भेजना है, लेकिन पटना जिला में सैंपल लेने के लिए महज 10 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया दिया गया है. इसके कारण सैंपल देने के लिए मरीजों को मेडिकल कॉलेज या आरएमआरआइ आना पड़ता है. पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा के मुताबिक जिन अस्पतालों से दवा की मांग होती है, वहां दी जाती है. अभी तक शहरी अस्पतालों से दवा की मांग नहीं हुई है. जहां तक वैक्सीन की बात है सोमवार रात तक आ जायेगा.
चिकित्सकों को नहीं लगा स्वाइन फ्लू का वैक्सीन, अस्पतालों में नहीं मिल रही दवाइयां
फोटो – स्वास्थ्य विभाग का सिर्फ निर्देश, लोगों की जान भगवान भरोसे – शहरी अस्पतालों में दवा, वैक्सीन व मास्क तक नहीं संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए चिकित्सकों को टीका लगाने और रविवार तक टीका पटना पहुंचने की बात कही थी. हालांकि चार दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement