17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ा बदला, अभी बहुत बाकी है

गया में दो दिवसीय सेमिनार में महिलाओं की समस्याओं पर हुई चर्चाबंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों के बुद्धिजीवियों ने लिया हिस्सा संवाददाता, पटनासमाज की विभिन्न इकाइयों में स्त्रियां कहा हैं ? इनमें इनकी भागीदारी का आंकड़ा क्या है. धर्म व परंपरा ने स्त्री के विरोध में कौन-कौन से मिथ गढ़े हैं, […]

गया में दो दिवसीय सेमिनार में महिलाओं की समस्याओं पर हुई चर्चाबंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों के बुद्धिजीवियों ने लिया हिस्सा संवाददाता, पटनासमाज की विभिन्न इकाइयों में स्त्रियां कहा हैं ? इनमें इनकी भागीदारी का आंकड़ा क्या है. धर्म व परंपरा ने स्त्री के विरोध में कौन-कौन से मिथ गढ़े हैं, समेत कई सवालों पर पिछले दिनों गया के रेनेसां के ऑडिटोरियम में देश भर से दर्जनों स्त्रीवादी विमर्शकार जुटे. मौका था स्त्रीकाल, साउथ एशियन वीमेन इन मीडिया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार एवं सीआइआइएल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का. इसमें बंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों से आये बुद्धिजीवियों ने मीडिया, समाज, राजनीति और साहित्य, सिनेमा में स्त्री की भागीदारी पर चर्चा की. इस अवसर पर परवेज अख्तर निर्देशित और मोना झा द्वारा अभिनीत ‘एक अकेली औरत’ और मोहम्मद गन्नी निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘कैदी’ का प्रदर्शन किया गया. ‘सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान’ शर्मिला रेगे को मरणोपरांत दिया गया. सेमिनार में राणा अयूब ने कहा कि पत्रकारिता में भी स्त्रियों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जाता है. इधर, स्वाति भट्टाचार्य ने माना कि जनसंख्या के अनुपात में मीडिया में स्त्रियों की उपस्थिति निराशाजनक है. स्त्री हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति का कारण हमारे पैतृक समाज के सामंती ढांचे हैं. एक्टिविस्ट अमृता ने टीवी में आ रहे स्त्री संबंधी विज्ञापनों की संकीर्णता को उकेरा. सुनंदा दीक्षित, सुनीता, रामपरी और निवेदिता आदि ने कहा कि समाज और राजनीति में महिलाओं की स्थिति बहुत कुछ बदली है और बहुत कुछ बदले जाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें