यूरिया की कमी से मक्के की फसल हो रही है बरबादसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार में किसानों की हकमारी हो रही है. राज्य में धान की रिकॉर्डतोड़ पैदावार हुई, लेकिन सरकार की लापरवाही और बिचौलियों की से सांठगांठ के कारण किसानों को पाई-पाई के लिए मोहताज कर दिया है. यादव ने कहा है कि धान खरीद और बोनस में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. धान खरीद में गोलमाल पर उन्होंने कहा कि बिहटा के दलेलगंज में एक किसान की 12 डिसमिल जमीन से 100 क्विंटल धान की खरीद दिखायी गयी, तो दूसरे किसान की एक एकड़ जमीन से 200 क्विंटल धान की खरीद हुई. पुनपुन में तो एक एकड़ जमीन से 500 क्विंटल धान की सरकारी खरीद दिखा दी गयी है. पूर्व में सरकार और विभागीय मंत्री दावा कर रहे थे कि किसानों का डाटाबेस तैयार है, जमीन का खाता-खेसरा वेबसाइट पर डाला जा रहा है, किसानों को सीधे आरटीजीएस से भुगतान किया जा रहा है. यादव ने कहा कि मक्के पर भी सरकारी सुस्ती की मार पड़ रही है. मधेपुरा, पूर्णिया खगडि़या जिलों में मक्के की फसल यूरिया की किल्लत से बरबाद हो रही है. राज्य के लिए केंद्र सरकार ने 10 लाख 43 हजार 490 मीटरिक टन यूरिया आवंटित की थी. राज्य सरकार को 8 लाख 83 हजार 764 मीटरिक टन की आपूर्ति और इसमें से आठ लाख 26 हजार 726 मीटरिक टन की बिक्री दिखायी गयी है.
BREAKING NEWS
किसानों की हो रही हकमारी: नंदकिशोर
यूरिया की कमी से मक्के की फसल हो रही है बरबादसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार में किसानों की हकमारी हो रही है. राज्य में धान की रिकॉर्डतोड़ पैदावार हुई, लेकिन सरकार की लापरवाही और बिचौलियों की से सांठगांठ के कारण किसानों को पाई-पाई के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement