35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दहेज के लिए, तो कहीं जमीन के लिए अपनों ने ही तार-तार कर दिये रिश्ते

खगौल में पत्नी, मनेर में पिता की हत्या खगौल: थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनचक निवासी स्व शिव बालक राय की पुत्री मधु (22 वर्ष ) की उसके पति रेलकर्मी सुशील ने हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में परिजन ने ओड़िशा के तालचर स्थित थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. […]

खगौल में पत्नी, मनेर में पिता की हत्या
खगौल: थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनचक निवासी स्व शिव बालक राय की पुत्री मधु (22 वर्ष ) की उसके पति रेलकर्मी सुशील ने हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में परिजन ने ओड़िशा के तालचर स्थित थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सुशील सिन्हा, ससुर रामकिशोर प्रसाद व सास रेश्मी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
तीन साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व जमालुद्दीनचक निवासी स्व शिव बालक राय की पुत्री मधु की शादी गड़ेरिया टोला, बड़ी खगौल निवासी राजद नेत्री रेश्मी यादव के पुत्र सुशील के साथ हिंदू-रीति रिवाज से हुई थी़ मृतका के फुफेर भाई सन्नी ने बताया कि सुशील पूर्व से ही छपरा निवासी प्रभा देवी के साथ शादी किये हुए था. यह बात उसने किसी को नहीं बतायी थी. शादी के कुछ दिनों के बाद दहेज की खातिर मधु को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. मृतका का पति सुशील तालचर में रेलवे में चालक के पद पर कार्यरत है. वहीं वह मधु को लेकर गया था. 23 फरवरी को सुशील ने फोन पर बताया कि मधु घर से लापता है. सूचना पर मायकेवाले तालचर गये, जहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी. ओड़िशा पुलिस ने सुशील से पूछताछ की, तो पता चला कि मधु की उसने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था़ पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मनेर का मामला
मनेर: थाना क्षेत्र के रेवा गांव में रविवार की सुबह शौच के लिए बगीचा में गये पिता की बेटे ने कुछ पुश्तैनी जमीन के लिए गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपित पत्नी व बच्चों के साथ घर छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सराय पंचायत के रेवा गांव निवासी कारु चौहान (60 वर्ष) व उसके बड़े बेटे लालजी चौहान के बीच पुश्तैनी 15 कट्ठा जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. पत्नी की मौत के बाद से कारु अपने छोटे बेटे अजरुन चौहान के साथ रह रहा था. हमेशा बड़े बेटे व कारु के बीच जमीन को लेकर विवाद होते रहता था. बड़े बेटे के कड़े तेवर को देख कर कारु ने मनेर थाने में शिकायत की थी. लगातार बढ़ रहे विवाद को देख कर कारुने तीन हिस्सों में जमीन को बांटने के लिए रविवार को अमीन द्वारा समय ले रखा था. तीन हिस्सों में जमीन बंटवारे की बात बड़े बेटे को नागवार गुजरी.
रविवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के निकट बगीचा में कारु शौच करने के लिए गया हुआ था. इसी बीच छोटे बेटे के घर में ना रहने का फायदा उठा कर बड़े बेटे ने बगीचे में पहुंच कर शौच कर रहे कारु की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बड़ा बेटा पत्नी व बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया. इसके बाद कारु का छोटा बेटा जब घर पहुंचा, तो पिता के बारे में पत्नी से पूछा. पत्नी क बताने पर छोटा बेटा अजरुन चौहान पिता को खोजने बगीचा में गया, तो पिता को खून से लथपथ व गला कटा पाया. इस घटना की सूचना उसने मनेर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. इधर, मृतक के छोटे बेटे ने अपने भाई लालजी चौहान सहित अन्य लोगों को नामजद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें