36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान में नियंत्रित दिखी भीड़, सुरक्षा रही चुस्त

पटना: जदयू के राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गांधी मैदान के चारों ओर भीड़ काफी नियंत्रित थी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार का पूरा तंत्र गांधी मैदान के इर्द-गिर्द काम कर रहा था. डीएम व एसएसपी लगातार अंदर-बाहर के सुरक्षा इंतजाम का जायजा ले रहे थे. सम्मेलन शुरू होने के पहले से […]

पटना: जदयू के राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गांधी मैदान के चारों ओर भीड़ काफी नियंत्रित थी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार का पूरा तंत्र गांधी मैदान के इर्द-गिर्द काम कर रहा था. डीएम व एसएसपी लगातार अंदर-बाहर के सुरक्षा इंतजाम का जायजा ले रहे थे.
सम्मेलन शुरू होने के पहले से ही लोगों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह समाप्त होने से थोड़ा पहले तक जारी रहा. दोनों ही समय में भीड़ में किसी भी प्रकार की हड़बड़ी या बेचैनी देखने को नहीं मिली. लोग आराम से आ-जा रहे थे. कुछ वाहनों के आने-जाने पर रोक थी, लेकिन आम पब्लिक पर रोक लागू नहीं थी. भीतर घुसने के लिए उन्हें मेटल डिटेक्टर से गुजरना था, लेकिन वहां भी कोई खास परेशानी नजर नहीं आयी. सिक्यूरिटी जांच को भी लोग आसानी से पार कर रहे थे.

मौर्या होटल के सामने ऐसे तीन मेटल डिटेक्टर दरवाजे लगे थे. वहीं पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में मौजूद थी. गांधी मैदान के चारों ओर जहां भी इंट्री थी, वहां मेटल डिटेक्टर व सिक्यूरिटी से लोगों को गुजरना था. गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार तथा मैदान के अंदर श्वान दस्ता व बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती की गयी थी. उद्योग भवन के पास मैदान में वाहन के सीधे घुसने की वजह से जाम था, जबकि बाकी सड़क पर वाहन स्मूथली जा रहे थे. रविवार होने की वजह से भी ट्रैफिक पर बोझ नहीं था. लोग झुंड में तो निकल रहे थे, लेकिन अपनी साइड से चल रहे थे. फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड हो, एक्जिबिशन रोड हो या गोलघर, हर तरफ से लोग शालीनता से निकल रहे थे.

गोलघर का किया दीदार
बड़ी संख्या में लोगों ने गोलघर का दीदार किया. कुछ लोग भीतर भी घूमने-फिरने गये. इसे लेकर गांधी मैदान के चारों ओर ठेले-खोंमचे वालों की चांदी रही. खाने-पीने के सामान की जम कर बिक्री हुई. कोई आइसक्रीम तो कोई जूस, तो कोई सत्तू और लिट्टी का मजा ले रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें