30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजनपुर के पीडि़तों को मिले पांच-पांच लाख रुपये मुुआवजा

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने की बगहा गोलीकांड के पीडि़तों की तरह भजनपुर के पीडि़तों को मुआवजा देने की मांगअररिया. बगहा में हुई फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों को जब राज्य सरकार बतौर मुआवजा पांच-पांच लाख रुपये दे सकती है, तो भजनपुर गोली कांड के पीडि़तों को राज्य सरकार मुआवजा क्यों नहीं दे रही है. […]

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने की बगहा गोलीकांड के पीडि़तों की तरह भजनपुर के पीडि़तों को मुआवजा देने की मांगअररिया. बगहा में हुई फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों को जब राज्य सरकार बतौर मुआवजा पांच-पांच लाख रुपये दे सकती है, तो भजनपुर गोली कांड के पीडि़तों को राज्य सरकार मुआवजा क्यों नहीं दे रही है. नीतीश कुमार जिद पर अड़े रहे. हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार ने पहल करते हुए इस मामले का हल निकाल लिया है, जो प्रशंसनीय है. इस इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है. उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को स्थानीय ओम नगर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि समझौता हो गया. अब राज्य सरकार को भी मुकदमा उठा लेना चाहिए. उन्होंने पीडि़तों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि बगहा कांड की तर्ज पर भजनपुर के पीडि़तों को भी मुआवजा मिलना चाहिए. बजट में बिहार को मिली खास तवज्जो पूर्व उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर कहा कि बिहार को इस बजट में खास तवज्जो दी गयी है. रेल परियोजनाओं के लिए अच्छी धन राशि दी गयी है. कोसी के रेल पुल के साथ-साथ सीमांचल की कई योजनाओं के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है, जो प्रशंसनीय है. सालों से लंबित रेल परियोजनाओं को पंख मिल गया है. श्री मोदी ने कहा कि आम बजट में भी बिहार को आंध्र की तर्ज पर विशेष सहायता राशि दी गयी है, जो बिहार के विकास के लिए काफी अहम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें