भाजपा मुख्यालय में छूटे पटाखे, खूब उड़े अबीर-गुलाल जम्मू-कश्मीर पुन: अपना पुराना गौरव हासिल करेगा : मंगल पांडेय संवाददाता, पटना जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा-पीडीपी की सरकार बनने पर रविवार को भाजपा मुख्यालय में जश्न मना. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम कर पटाखे छोड़े और अबीर-गुलाल लगा कर लोगों को बधाइयां दी. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ‘ जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है’ के नारे भी लगाये. इस मौके पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा-पीडीपी की सरकार जम्मू-कश्मीर की समस्याएं दूर करने में सफल होगी. जम्मू-कश्मीर शीघ्र ही देश की मुख्य धारा से जुड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने में भाजपा-पीडीपी और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी. धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर पुन: अपना पुराना गौरव हासिल करेगा. संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी है. इस मौके पर विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, मृत्युंजय झा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, विधायक नितिन नवीन, सीताराम पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, पंकज सिंह, संजय रॉय, डा. युगल किशोर पांडेय और सुषमा साहू सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की सरकार बनने पर भाजपा कार्यालय में मना जश्न
भाजपा मुख्यालय में छूटे पटाखे, खूब उड़े अबीर-गुलाल जम्मू-कश्मीर पुन: अपना पुराना गौरव हासिल करेगा : मंगल पांडेय संवाददाता, पटना जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा-पीडीपी की सरकार बनने पर रविवार को भाजपा मुख्यालय में जश्न मना. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम कर पटाखे छोड़े और अबीर-गुलाल लगा कर लोगों को बधाइयां दी. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement