28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई तक पटना को धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य

पटना. पटना जिले को 31 मई तक धूम्रपान मुक्त बनाया जायेगा. जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति ने यह लक्ष्य रखा है. सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया. सिविल सर्जन ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है और इसी दिन पटना को धूम्रपान मुक्त शहर […]

पटना. पटना जिले को 31 मई तक धूम्रपान मुक्त बनाया जायेगा. जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति ने यह लक्ष्य रखा है. सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया. सिविल सर्जन ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है और इसी दिन पटना को धूम्रपान मुक्त शहर बनाया जायेगा. लगातार दो महीने तक तंबाकू निषेध दस्ते के द्वारा सघन अभियान चला कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तंबाकू नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत चालान/जुर्माना वसूला जायेगा. डीएम ने सभी सरकारी कार्यालयों को तंबाकू/धूम्रपान मुक्त घोषित करने का निर्णय लिया है. प्रशासन द्वारा जिले के सभी विद्यालयों के 100 गज के अंदर स्थित तंबाकू पदार्थों के दुकानों को हटाया जायेगा. मौके पर एसीएमओ, तंबाकू नियंत्रण के जिला नोडल पदाधिकारी सह एडीएम विधि व्यवस्था, डीटीओ, औषधि निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक आदि सदस्यों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें