लाइफ रिपोर्टर@पटनाविशेष शुक्रगुलजार कार्यक्रम में लगातार बेहतरीन कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को भी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भारतीय नृत्य कला मंदिर में भरतनाट्यम की प्रस्तुति हुई. इस मौके पर कोलकाता की मृणालिनी विश्वास ने नृत्य की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में कौतुकम के रूप में देवस्तुति की प्रस्तुति दी गयी. इस प्रस्तुति में बेहतरीन पद संचालन को दिखाया गया. दूसरी प्रस्तुति के रूप में वर्णम् के भाव को दिखाया गया. बेहतर भाव के साथ मुद्राओं का मेल इस नृत्य प्रस्तुति में दिखा. तीसरी प्रस्तुति में जवाली को पेश किया गया. उसके बाद नृत्य का समापन तिल्लाना से किया गया. इस नृत्य के बाद दर्शकों की तालियों की गूंज पूरे हॉल में सुनायी दे रही थी. कलाकार के बारे मेंमृणालिनी विश्वास कई विशिष्ट सम्मानों से अलंकृत नृत्य ज्योति, नृत्य भूषण, नाट्य तरंग युवा पुरस्कार एवं नृत्य विलाशिणी से इन्हें सम्मान दिया गया. पूरे भारत में इन्होंने कई विशिष्ट नृत्य समारोहों में एकल नृत्य प्रस्तुति दी हुई है. इनमें पुणा महोत्सव, उदय शंकर नृत्य महोत्सव, दशहरा नृत्य उत्सव केरल शामिल है. इन्होंने अपनी नृत्य की शिक्षा पद्मभूषण डॉ यामिनी कृष्ण मूर्ति और संगीत नाटक अकादमी सम्मान से विभूषित कलायमामणी इंदिरा राजन से ग्रहण की है.
BREAKING NEWS
कौतुकम के रूप में देवस्तुति की प्रस्तुति रही खास
लाइफ रिपोर्टर@पटनाविशेष शुक्रगुलजार कार्यक्रम में लगातार बेहतरीन कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को भी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भारतीय नृत्य कला मंदिर में भरतनाट्यम की प्रस्तुति हुई. इस मौके पर कोलकाता की मृणालिनी विश्वास ने नृत्य की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में कौतुकम के रूप में देवस्तुति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement