उसी दिन विधानसभा में नीतीश सरकार अपना विश्वासमत हासिल करेगी और आर्थिक सव्रेक्षण प्रस्तुत होगा. अगले दिन यानी 12 मार्च को राज्य का बजट पेश होगा.
13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. 18 मार्च को लेखानुदान संबंधी प्रस्ताव और विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 19 मार्च को आय-व्यय पर सामान्य विमर्शहोगा. 16 अप्रैल को गैर-सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.