21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की कवायद, ओडिशा व यूपी से लौटी शिक्षा विभाग की टीम

पटना: सूबे के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की कवायद शुरू हो गयी है. ओडिशा और उत्तरप्रदेश गयी शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों की टीम दोनों राज्यों में नियोजित शिक्षकों को मिल रहे मानदेय व वेतन का अध्ययन कर लौट आयी है. माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक मुखदेव सिंह और बिहार शिक्षा परियोजना के अधिकारी राजीव […]

पटना: सूबे के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की कवायद शुरू हो गयी है. ओडिशा और उत्तरप्रदेश गयी शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों की टीम दोनों राज्यों में नियोजित शिक्षकों को मिल रहे मानदेय व वेतन का अध्ययन कर लौट आयी है.

माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक मुखदेव सिंह और बिहार शिक्षा परियोजना के अधिकारी राजीव रंजन दोनों राज्यों में दिये जा रहे वेतन का मूल्यांकन कर लौट आये हैं. अगले सप्ताह तक विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. सूत्रों की माने तो यूपी में 2010 से ही शिक्षा मित्र की बहाली बंद है और वहां ट्रेंड सहायक शिक्षकों को 9300 रुपये ग्रेड पे दिया जाता है.

ओडिशा में शिक्षा सहायकों को 5200 रुपये प्रति महीने मिलता है और छह साल बाद उन्हें 5200 रुपये का ग्रेड पे दिया जाता है. सूबे में नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान देने के लिए पहले ही एक टीम बनी थी. दूसरे राज्यों में अध्ययन के लिए 16 फरवरी को गयी थी. इस बीच मांझी कैबिनेट ने इन शिक्षकों को वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन कर मूल्यांकन का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग अब टीम की रिपोर्ट का आने का इंतजार कर रही है. उसके बाद उचित निर्णय लिया जायेगा.

बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिल रही राशि
ट्रेंड पंचायत शिक्षक : 10000 रुपये
अनट्रेंड पंचायत शिक्षक: 9000 रुपये
ट्रेंड प्रखंड शिक्षक : 11,000 रुपये
अनट्रेंड प्रखंड शिक्षक : 10500 रुपये
हाइ स्कूल में ट्रेंड शिक्षक : 11,000 रुपये
हाइ स्कूल में अनट्रेंड शिक्षक : 10,500 रुपये
प्लस टू स्कूल के ट्रेंड शिक्षक : 12,000 रुपये
प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड शिक्षक : 11,500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें