एआइबी मामले में राखी सावंत ने अब ज्यादा देर चुप्पी न मारते हुए आखिर अपना रिऐक्शन दे ही डाला है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे एआइबी नॉकआउट शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिंदास होकर कहा कि वह सबको खुद भी गालियां देना चाहेंगी, क्योंकि लोगों को इसमें मजा आता है और वे यही सुनना चाहते हैं. बिंदास राखी अपने खास अंदाज में कहती चली गयीं, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप एआइबी की है. मुझे लगता है कि जो दिल में है, वह उन्हें बोलना ही चाहिए. यदि उन्हें लगता है कि उन्हें गाली देनी चाहिए तो वे दें. मुझे लगता है कि सबने चीटिंग की है. वह करण जौहर की आवाज नहीं है. रणवीर और करण मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह उनकी आवाज है ही नहीं. किसी ने उनकी आवाज को डब किया है और यह मैं राखी सावंत कह रही हूं. उस वीडियो में यह उनकी आवाज है ही नहीं. यकीनन, कोई उनको फंसाना चाह रहा है. ये लोग बड़े सिलेब्रिटी हैं और उनका इतना बड़ा नाम है तो ये कैमरे के सामने आकर इतनी बड़ी गालियां कभी नहीं देंगे. जैसे अभी मैं आपसे बोल रही हूं और इस वीडियो में कोई मेरी आवाज पर गालियां डब कर दे तो आपको लगेगा कि मैं ही गालियां दे रही हूं.
BREAKING NEWS
मैं सभी को खुद भी गालियां देना चाहूंगी : राखी
एआइबी मामले में राखी सावंत ने अब ज्यादा देर चुप्पी न मारते हुए आखिर अपना रिऐक्शन दे ही डाला है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे एआइबी नॉकआउट शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिंदास होकर कहा कि वह सबको खुद भी गालियां देना चाहेंगी, क्योंकि लोगों को इसमें मजा आता है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement