27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों पर लगेंगे कैंप डॉक्टरों को प्रशिक्षण

पटना : पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि विभाग ने पहले ही इस बीमारी को लेकर हाइअलर्ट जारी कर चुका था. स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद एक बार फिर से विभाग सक्रिय हो गया है और इसे रोकने के लिए […]

पटना : पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि विभाग ने पहले ही इस बीमारी को लेकर हाइअलर्ट जारी कर चुका था. स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद एक बार फिर से विभाग सक्रिय हो गया है और इसे रोकने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाओं में जुट गया है. इसी के तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, यूपी समेत स्वाइन फ्लू प्रभावित राज्यों से ट्रेन से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही कैंप लगा कर स्कैनिंग की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी व मेडिकल अफसरों को निर्देश दियागया है.
यह बातें स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर ने स्वाइन फ्लू की पहचान व उपचार को लेकर आरएमआरआइ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहीं. प्रशिक्षण में 38 जिलों के नोडल पदाधिकारी व मेडिकल अफसर शामिल हुए. इनकों संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास, डॉ कृष्णा पांडे व डॉ विद्यानंद दास नेप्रशिक्षण दिया.
आशा व एएनम होंगी प्रशिक्षित
स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद
किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी से निपटने के लिए आशा व एएनएम को भी प्रशिक्षित किया जायेगा. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पारा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. सचिव के अनुसार सरकार बीमारी से निपटने के लिए गंभीर है. राज्य स्वास्थ समिति में भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी स्थिति पर नियंत्रण रखेंगे. सचिव के अनुसार इलाज करने वाले चिकित्सक व कर्मियों को भी बचाव के लिए टीका लगाने की व्यवस्था की गयी है.
इन्फेक्शन डिजीज हॉस्पिटल में बनाया स्पेशल वार्ड
एनएमसीएच के सामने स्थित इन्फेक्शन डिजीज हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए 50 बेडों का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इनमें से 10 बेडों का आइसीयू होगा. बिहार के किसी भी जिले में मौजूद ऐसे मरीजों को इस हॉस्पिटल में भरती कराया जायेगा. यहां डॉक्टरों की विशेष टीम मरीजों का इलाज करेगी. दूसरी ओर आरएमआरआइ में भी जांच की विशेष व्यवस्था की गयी है.
पीएमसीएच- एनएमसीएच में बना 30-30 बेडों का वार्ड
प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र के निर्देश के बाद उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन ने पीएमसीएच में पहले से बनाये गये 30 बेड के वार्डो का निरीक्षण किया. वार्ड में मरीजों को कैसे रखा जाये, इसके लिए पूर्व से ट्रेंड नर्स व डॉक्टर तैनात किये गये हैं, जो स्वाइन फ्लू के लक्षण के बाद भरती मरीजों की निगरानी करेंगे और उसके सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआइ भेजेंगे.
इसके बाद पॉजिटिव आने पर मरीज को भी वहीं भेजा जायेगा, लेकिन संख्या अगर वहां बढ़ जायेगी, तो इसके लिए भी पीएमसीएच में पूरी तैयारी की गयी है. साथ ही नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी 30 बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं जिला अस्पताल में 10 और अनुमंडलीय अस्पताल में पांच बेड की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें