28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकारात्मक सोच, बयान व राजनीति के पर्याय बन गये मोदी : संजय सिंह

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी नकारात्मक सोच, नकारात्मक बयान और नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं. उन्हें बेचैनी खत्म करने का इलाज करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कहा है वो निश्चित ही किया है. नीतीश कुमार […]

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी नकारात्मक सोच, नकारात्मक बयान और नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं. उन्हें बेचैनी खत्म करने का इलाज करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कहा है वो निश्चित ही किया है. नीतीश कुमार ने जो नहीं भी कहा, वह भी बिहार के विकास के लिए करते रहे हैं. उन्होंने बिहार की जनता से समय पर बिजली पहुंचाने का वादा किया है, तो उसे पूरा भी करेंगे. उन्होंने बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी सफलता पायी है और आनेवाले समय में पूरा बिहार जगमगायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही दिन से बिजली के क्षेत्र में कैसे सुधार हो इस पर काम करना शुरू कर दिया है. बिजली कंपनियों में अधीन चल रही परियोजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कैसे पूरा किया जाये, इस पर समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार परियोजनाओं में हो रही देरी को भी गंभीरता से लिया है. 2014-15 के लिए निर्धारित लक्ष्य 4721 मेगावाट के विरुद्ध 5210 मेगावाट बिजली का काम पूरा कर लिया गया है. इससे निर्धारित लक्ष्य 3777 मेगावाट से 4168 मेगावाट तक कर लिया गया है. जून, 2015 तक 5000 मेगावाट से अधिक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने देश को 24 घंटे बिजली देने का सपना दिखा रहे थे. देश में कौन ऐसा होगा जो 24 घंटे बिजली का विरोध करेगा. सुशील मोदी सिर्फ शहरों में ही घूम रहे हैं. कभी वो गांव में जाये तो पता चलेगा कि गांव में भी 24-24 घंटे बिजली रहती है. अगर वे सीधे चश्मे से देखेंगे तो पता चलेगा कि बिहार कितना विकास कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें