27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का पहला हैंड्स-फ्री फोन लॉन्च

येरु शलम एक इजरायली कंपनी ने दावा किया है कि उसने पहला पूरी तरह हैंड्स-फ्री स्मार्टफोन इजाद किया है. इस फोन को विकलांग अपने सिर की मूवमेंट से कंट्रोल कर सकते हैं.सेसमी इनेबल कंपनी ने यह स्मार्टफोन रीढ़ की हड्डी में चोट खाये लोगों, ऐम्योट्रोफिक लेटर स्क्लेरोसिस (मोटर न्यूरॉन डिजीज), मानसिक पक्षाघात और दूसरी कमजोरियों […]

येरु शलम एक इजरायली कंपनी ने दावा किया है कि उसने पहला पूरी तरह हैंड्स-फ्री स्मार्टफोन इजाद किया है. इस फोन को विकलांग अपने सिर की मूवमेंट से कंट्रोल कर सकते हैं.सेसमी इनेबल कंपनी ने यह स्मार्टफोन रीढ़ की हड्डी में चोट खाये लोगों, ऐम्योट्रोफिक लेटर स्क्लेरोसिस (मोटर न्यूरॉन डिजीज), मानसिक पक्षाघात और दूसरी कमजोरियों वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है, जो हाथ-पैर का इस्तेमाल नहीं कर पाते. यहूदी टेलिग्रैफिक एजेंसी के मुताबिक, सेसमी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें आधिकारिक हेड-ट्रैकिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में एक अडवांस्ड कंप्यूटर विजन ऐल्गरिथम और एक फ्रंट कैमरा है, जो यूजर्स के सिर की मूवमेंट को ट्रैक करता है और उससे स्क्र ीन पर कर्सर को कंट्रोल करता है. कर्सर दरअसल एक वर्चुअल फिंगर है, जिससे यूजर्स वह कर सकते हैं, जो दूसरे अपने रेग्युलर स्मार्टफोन्स पर करते हैं. 1000 डॉलर (करीब 63000 रु पये) के इस फोन को हाल ही में ‘वेराइजन पावरफुल आंसर्स अवॉर्ड’ मिला है. इस फोन के डिवेलपर जियोरा लिवनी खुद भी विकलांग हैं और अब अपने जानकारों द्वारा नॉमिनेट किए गये 30 लोगों को सेसमी स्मार्टफोन्स गिफ्ट करना चाहते हैं. लिवनी सिर की मूवमेंट से कंट्रोल किये जा सकने वाले एक गेम के टीवी डेमन्स्ट्रेशन से प्रभावित हुए और उन्हें यह फोन बनाने की प्रेरणा मिली. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले जियोरा ने तकनीक की मदद से अपने जैसे दूसरे लोगों की मदद करने की ठानी. अब वह इस फोन की मदद से अपने दोस्तों और 3 बच्चों को रेग्युलर टेक्स्ट मेसेज और वॉट्सऐप मेसेज भी भेजते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें