पटना: स्पीडी ट्रायल के तहत राज्य पुलिस ने न्यायालय के सहयोग से 2006 से जुलाई 2013 के बीच 84047 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता पायी है. इस दौरान जहां भारतीय दंड विधान के तहत 3 हजार 83 मामले व आर्म्स एक्ट के तहत 4603 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गये. इनमें भारतीय दंड विधान के तहत 77 560 एवं आर्म्स एक्ट के तहत 6556 अपराधियों को सजा दिलायी गयी.
स्पीडी ट्रायल के तहत 166 को फांसी की सजा दी गयी. 13655 को उम्रकैद, 3888 को 10 साल से अधिक की सजा, 34666 को 10 साल से कम की सजा व 31672 को दो वर्ष से कम की सजा मिली है.
इस साल 5583 को सजा
वर्ष 2013 में जनवरी से जुलाई के बीच 5583 अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी गयी है. इनमें 15 को फांसी, 261 को 10 साल से अधिक की सजा तो 1202 अपराधियों को 10 साल से कम की सजा मिली है. 3207 अपराधियों को दो वर्ष से कम की सजा मिली है.