डॉ मिश्र मेरे राजनीति गुरु, मेरे अभिभावक : मांझीसंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी नयी राजनीतिक पारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार की दोपहर करीब दो बजे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र से मुलाकात की. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र के आवास में हुई मुलाकात में खाने के टेबल पर भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी जब वहां पहुंचे तो डॉ जगन्नाथ मिश्र और नीतीश मिश्र ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री को गले लगा कर डॉ जगन्नाथ मिश्र ने स्वागत किया. इसके बाद सभी ने साथ में लंच किया और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ. भाजपा के साथ जाने से लेकर नयी पार्टी बनाने को लेकर भी बातचीत हुई. लंच और बातचीत के बाज मीडिया से मुखातिब होते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि डॉ जगन्नाथ मिश्र उनके राजनीतिक गुरु रहे हैं, अभिभावक हैं. वे उनसे सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात करने आये थे. जब मुख्यमंत्री बने थे तो भी मिलने के लिए आये थे और जब नहीं हैं तो भी आये हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि डॉ मिश्र का सहयोग उन्हें हमेशा मिला है. जब भी कोई दिक्कत होती थी या फिर अगर डॉ जगन्नाथ मिश्र को लगता था कि गलत हो रहा है तो उनका मार्गदर्शन मिलता रहता था. नयी पार्टी के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हैं. समय आने पर इसका खुलासा हो जायेगा और सबके सामने बात आ जायेगी. करीब एक घंटे रहने के बाद जीतन राम मांझी यहां से निकल गये. उधर, राजद सांसद पप्पू यादव भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र से मिलने पहुंचे. दिन में 11 बजे के करीब वह यहां आये थे और करीब 45 मिनट की बातचीत के बाद वहां से निकल गये.
मांझी पहुंचे जगन्नाथ मिश्र के घर, आगे की रणनीति पर गहन चर्चा
डॉ मिश्र मेरे राजनीति गुरु, मेरे अभिभावक : मांझीसंवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी नयी राजनीतिक पारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार की दोपहर करीब दो बजे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र से मुलाकात की. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र के आवास में हुई मुलाकात में खाने के टेबल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement