Advertisement
19.73 लाख ने नहीं भरा डीबीटीएल फॉर्म
पटना: बिहार के 35 प्रतिशत उपभोक्ता अब तक डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़ सके हैं. प्रदेश में इंडेन, एचपी गैस व भारत गैस के लिए उपभोक्ता 56,38,484 हैं. इनमें 19,73,469 उपभोक्ताओं ने फॉर्म नहीं भरा है. इस कारण सब्सिडी गैस नहीं मिल रही है. कहा जा रहा है कि फॉर्म भरें, नहीं तो नॉन सब्सिडी […]
पटना: बिहार के 35 प्रतिशत उपभोक्ता अब तक डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़ सके हैं. प्रदेश में इंडेन, एचपी गैस व भारत गैस के लिए उपभोक्ता 56,38,484 हैं. इनमें 19,73,469 उपभोक्ताओं ने फॉर्म नहीं भरा है. इस कारण सब्सिडी गैस नहीं मिल रही है. कहा जा रहा है कि फॉर्म भरें, नहीं तो नॉन सब्सिडी वाली गैस सप्लाइ की जायेगी.
आगे भी है मौका
मंत्रलय ने फिर भी ग्राहकों को एक और मौका दिया है. एक अप्रैल से 30 जून 2015 तक बैंक खाता को लिंक अप नहीं कराने पर सब्सिडी का पैसा कंपनी के पास जमा रहेगा. अगर ग्राहकों ने लिंक अप करा लिया,तो यह पैसा ग्राहकों के खाते में आ जायेगा. नहीं कराने पर यह पैसा लैप्स कर जायेगा.
अंत समय में बढ़ेगी भीड़
अंतिम समय में फिर फॉर्म भरने वालों की भीड़ बढ़ जायेगी. वर्तमान में हर गैस एजेंसियों में हर दिन औसतन 70-180 डीबीटीएल फॉर्म जमा किये जा रहे हैं. बिहार में अब तक 65.9 प्रतिशत से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने फॉर्म भरा है. इनमें इंडेन के 32,14,022 ग्राहकों में 61 प्रतिशत से अधिक, भारत गैस के 11,54,957 ग्राहकों में 80 प्रतिशत से अधिक एवं एचपी गैस के 12,69,505 ग्राहकों में 73 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों ने फॉर्म भरा है.
फॉर्म नहीं भरने से परेशानी
देवंती गैस के उपभोक्ता अनुराग कुमार ने गैस के लिए बुकिंग की है, लेकिन अब तक फॉर्म नहीं भरा है. नतीजा है कि अब तक एजेंसी ने गैस डिलिवरी नहीं की है. उपभोक्ता परेशान है. यह स्थिति कई ग्राहकों की है. गैस कंपनियों ने एजेंसियों को सब्सिडी वाला गैस देना बंद कर दिया है. फॉर्म नहीं भरने वाले उपभोक्ता परेशान हैं.
31 तक सब्सिडी रेट पर मिलनी थी गैस
31 मार्च, 2015 तक बैंक खाता से लिंक अप नहीं कराने पर सब्सिडी रेट (441.50 रुपये प्रति सिलिंडर) पर गैस मिलनी थी. जबकि एक अप्रैल, 2015 से सभी ग्राहकों को बाजार दर (717.50 रुपये) पर गैस लेनी थी, लेकिन इस नियम का पालन नहीं कर गैस कंपनियां मनमानी पर उतर आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement