संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का द इंड हो गया है. जिस दिन भाजपा ने जीतन राम मांझी को समर्थन देने का एलान किया था उसी दिन भाजपा की हार तय हो गयी थी. अब भाजपा का खेल खत्म हो गया है. इस गम में सुशील मोदी दुखी हैं और उनके बयान भी ऐसे ही आ रहे हैं. उनकी लगातार हार हो रही है. राज्यसभा चुनाव में हारे, विधानसभा उपचुनाव में भी हारे और एक बार मांझी को पार लगाने में भी हार गये हैं. सभी चुनाव में सुशील मोदी ने जोड़-तोड़ और तिकड़म की थी,लेकिन अंत में हार देखनी पड़ी. अब तो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का भी सुशील मोदी से विश्वास उठ गया है. संजय सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी इस खेल में भाजपा के सभी नेताओं ने अपने-अपने ढंग से तिकड़मबाजी की. राज्यपाल की संवैधानिक पद पर बैठे केशरी नाथ त्रिपाठी ने कानपुर में जिस भाषा का प्रयोग किया वह राज्यपाल की गरिमा को तार-तार करती है. ये राज्यपाल प्रदेश के ना हो कर सिर्फ भाजपा के राज्यपाल बन कर रह गये हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने संविधान के दायरे में रह कर काम किया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्मादी भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर बढि़या काम किया है. सही समय पर गंठबंधन तोड़ लिया, नहीं तो जदयू की हालत अकाली दल और शिव सेना जैसी हो जाती. जिस लालू प्रसाद को सुशील मोदी बदनाम कर रहे हैं. वे पात्र तो अब भाजपा की गोद में खेल रहे हैं. अब भाजपा का एजेंडा साधु यादव और पप्पू यादव तय कर रहे हैं. बिहार में भी भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था. नीतीश के सहारे भाजपा ने बिहार में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू की.
BREAKING NEWS
भाजपा का हो गया द इंड : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का द इंड हो गया है. जिस दिन भाजपा ने जीतन राम मांझी को समर्थन देने का एलान किया था उसी दिन भाजपा की हार तय हो गयी थी. अब भाजपा का खेल खत्म हो गया है. इस गम में सुशील मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement