27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ नरेंद्र ने जिंदगी भर की गरीबों की सेवा : डॉ एस.सी.मिश्रा

फोटो संवाददाता,पटना पद्मश्री सर्जन डॉ नरेंद्र प्रसाद ने जिंदगी भर ईमानदारी से गरीबों की सेवा की. उन्होंने हमेशा इलाज के दौरान इस बात का ख्याल रखा कि मरीजों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़े. गरीबों के लिए हमेशा स्वास्थ्य शिविर लगा कर लाभ पहुंचाते रहे. उक्त बातें शनिवार को महावीर आरोग्य अस्पताल में पद्मश्री डॉ नरेंद्र […]

फोटो संवाददाता,पटना पद्मश्री सर्जन डॉ नरेंद्र प्रसाद ने जिंदगी भर ईमानदारी से गरीबों की सेवा की. उन्होंने हमेशा इलाज के दौरान इस बात का ख्याल रखा कि मरीजों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़े. गरीबों के लिए हमेशा स्वास्थ्य शिविर लगा कर लाभ पहुंचाते रहे. उक्त बातें शनिवार को महावीर आरोग्य अस्पताल में पद्मश्री डॉ नरेंद्र प्रसाद सिन्हा के लिए आयोजित सम्मान समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ एस.सी. मिश्रा ने कहीं. सम्मान समारोह में जिया लाल आर्य, जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, जस्टिस पीके सिन्हा, पूर्व लोकायुक्त डॉ नर्मदेश्वर पांडेय , डॉ प्रणव कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. इधर,बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में भी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष ओपी साह ने की. समारोह के संयोजक युगेश्वर पांडेय ने कहा कि डॉक्टर को हंसमुख स्वभाव का होना चाहिए. सभी गुण डॉ नरेंद्र प्रसाद में हंै. मौके पर डॉ आरएन सिंह, सेवानिवृत्त आइएएस आइसी कुमार,आरयू सिंह, पीके सिंह, प्रदीप कुमार,शशि मोहन, एलएन रस्तोगी, दिलजीत खन्ना, एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन व सुभाष कुमार पटवारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें