करितास इंडिया की ओर से महादलित अधिकार यात्रा की शुरुआत की गयी थी. इसके जरिये विभिन्न जिलों में जाकर उनके विकास संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
यात्रा के दौरान सर्वे में पाया गया कि 26 फीसदी महादलित परिवारों को आज तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. समाजसेवी सुधा वर्गिस ने बताया कि एक साथ मिल क र महादलित विकास की दशा में कार्य करने की जरूरत है. करितास इंडिया के प्रतिनिधि गिरीश पीटर ने बताया कि विकास यात्र के जरिये महादलित आयोग की योजनाओं व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी है. इसके जरिये मांग पत्र तैयार कर इसे राज्य व केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इससे महादलितों के विकास को बल मिलेगा.