Advertisement
तख्त साहिब में तख्ता पलट : अवतार सिंह मक्कड़ बने अध्यक्ष, छाबड़ा का सचिव पद बरकरार
सरजिंदर सिंह महासचिव, शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष और बीबी कंवलजीत कौर कनीय उपाध्यक्ष बने पंद्रह सदस्यीय कमेटी में 13 सदस्य बैठक में हुए शामिल पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी में बैठक में शुक्रवार को पुराने ओहदेदारों का तख्ता पलट गया व नयी कमेटी गठित […]
सरजिंदर सिंह महासचिव, शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष और बीबी कंवलजीत कौर कनीय उपाध्यक्ष बने
पंद्रह सदस्यीय कमेटी में 13 सदस्य बैठक में हुए शामिल
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी में बैठक में शुक्रवार को पुराने ओहदेदारों का तख्ता पलट गया व नयी कमेटी गठित हो गयी. बैठक के बाद नयी कमेटी के ओहदेदारों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. हालांकि, नवगठित कमेटी में पुरानी कमेटी में सचिव रहे महेंद्र सिंह छाबड़ा को नयी कमेटी में भी सचिव बनाया गया है. पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी की बैठक में 13 सदस्य उपस्थित थे.
इसमें एक गुट की ओर से आठ व दूसरे गुट से पांच सदस्य बैठक में शामिल हुए. एसडीओ केके प्रसाद, डीएसपी राजेश कुमार, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक व पर्याप्त पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दोपहर 12.15 बजे के आसपास तख्त के वरीय मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह ने अरदास कर बैठक की कार्यवाही शुरू की. अध्यक्षता निर्वतमान अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी ने की.
अध्यक्ष बने मक्कड़ : तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रबंधक कमेटी बैठक हुई. बैठक शुरू होने के बाद उपस्थित सदस्यों ने नये पदधारकों का चुनाव किया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार सरदार अवतार सिंह मक्कड़ को नयी कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि सदस्य सरजिंदर सिंह को महासचिव, झारखंड के सदस्य शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष, बीबी कंवलजीत कौर कनीय उपाध्यक्ष व महेंद्र सिंह छाबड़ा को सचिव मनोनीत किया गया. उपस्थित सदस्यों में कोलकाता सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रीतपाल सिंह, उत्तरप्रदेश के डॉ गुरमीत सिंह व उत्तर बिहार के गुरेंद्रपाल सिंह ने भी नये पदाधिकारियों का समर्थन किया.
नयी कमेटी के पद संभालने पर हर्ष : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में नयी कमेटी के पद संभालने पर लोगों ने हर्ष जताया है. सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, शेर सिंह व कन्हैया सिंह ने हर्ष जताया है.
महज पांच सदस्य थे उपस्थित
पंद्रह सदस्यों की प्रबंधक कमेटी की बैठक में निर्वतमान कमेटी की ओर से महज पांच सदस्य उपस्थित थे. इनमें चार पदधारक निवर्तमान अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, महासचिव चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू व दिल्ली गुरुद्वारा के भजन सिंह वालिया उपस्थित थे, जबकि दो सदस्य हरविंदर सिंह सरना व जसपाल सिंह नहीं आये. हालांकि, हंगामे की आशंका को लेकर चाक -चौबंद प्रशासनिक तैयारी की गयी थी.
14 को पेश होगा अगला बजट
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में नवगठित कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार सरदार अवतार सिंह मक्कड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वर्ष 2015-16 का बजट 14 मार्च को पेश किया जायेगा. तख्त साहिब में विकास कार्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तर्ज पर होगा. अध्यक्ष के अनुसार उनकी पहली प्राथमिकता है कि आनेवाले 350 वें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर तैयारी की जाये. साथ ही तख्त साहिब में संगत के लिए कमरों की कमी को दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement