23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमसीआइ ने आइजीआइएमएस को बतायीं खामियां, नामांकन पर लगेगी रोक

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पर एक बार फिर एमसीआइ की तलवार लटक गयी है. निरीक्षण के बाद 12 फरवरी को दिल्ली में हुई एमसीआइ की बैठक में 17 कमियों पर चर्चा की गयी. एमसीआइ ने संस्थान को कम्पलायंस के लिए 11 मार्च का समय दिया है. अगर संस्थान का जवाब संतोषजनक नहीं […]

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पर एक बार फिर एमसीआइ की तलवार लटक गयी है. निरीक्षण के बाद 12 फरवरी को दिल्ली में हुई एमसीआइ की बैठक में 17 कमियों पर चर्चा की गयी. एमसीआइ ने संस्थान को कम्पलायंस के लिए 11 मार्च का समय दिया है. अगर संस्थान का जवाब संतोषजनक नहीं होगा,तो इस सत्र में एमबीबीएस नामांकन पर रोक लग जायेगी.
शुक्रवार को जब संस्थान प्रशासन को एमसीआइ का पत्र मिला,तो उस समय से ही संस्थान प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है और एमसीआइ को जवाब भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने बताया कि एमसीआइ ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज करायी है, जिसमें फैकल्टी की कमी को ऊपर रखा है. इसके अलावा कैंटीन, डिमोशट्रेशन रूम व मरीजों के परिसर में रहने की व्यवस्था समेत अन्य बिंदु है. सभी बिंदुओं को लेकर पहले से काम चल रहा है और बहुत जल्द दूर भी होगा. फिलहाल पत्र में नामांकन पर रोक लगाने की कोई बात नहीं है.
पहले ही एमसीआइ पीएमसीएच, एनएमसीएच, गया व भागलपुर मेडिकल कॉलेज में कई कमियां गिना चुकी है, जिसे अभी तक दूर नहीं किया गया है. ऐसे में एमसीआइ अपने अगली बैठक में क्या निर्णय लेगी कहना मुश्किल है.
ये हैं कमियां
त्न15.87 प्रतिशत फैकल्टी की कमी
त्न37 प्रतिशत रेजिडेंट की कमी
त्नस्त्री व प्रसूति विभाग के ओटी में उपकरण की कमी और 24 घंटे सिजेरियन की सुविधा नहीं
त्नमुख्य ओटी में पुराने उपकरण से चल रहा काम
त्नफिजियोलॉजी, फोरेनसिक, कम्युनिटी मेडिसिन में कमियां
त्नलाइब्रेरी में समुचित सुविधा नहीं
त्नलेक्चर हॉल की कमी
त्नमरीजों के लिए परिसर में सुविधा नहीं
एमसीआइ : आज होगी समीक्षा बैठक
पीएमसीएच की व्यवस्था पर एमसीआइ की बतायी गयी खामियों के स्थायी निदान के लिए पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक होगी. बैठक में अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं सभी विभाग के एचओडी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें