Advertisement
मकान के विवाद को लेकर दो गुट भिड़े
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार में दो गुटों के लोग आमने-सामने हो गये. विवाद का कारण एक मकान बताया जा रहा है. दोनों गुट उस मकान पर अपना दावा जताते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक वर्षो से दोनों के बीच विवादित मकान को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है. शुक्रवार को फिर दोनों […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार में दो गुटों के लोग आमने-सामने हो गये. विवाद का कारण एक मकान बताया जा रहा है. दोनों गुट उस मकान पर अपना दावा जताते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक वर्षो से दोनों के बीच विवादित मकान को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है.
शुक्रवार को फिर दोनों परिवार के बीच मारपीट हो गयी. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पेठिया बाजार निवासी डॉ मदन और प्रेम गुप्ता के बीच एक मकान को लेकर वर्षो से मामला न्यायालय में चल रहा है. दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया गया.
फरार युवक दिल्ली में मिला : जानीपुर थाने के रामपुर गांव निवासी कृष्ण देव पंडित का शादीशुदा पुत्र मधुरेंद्र नाथ उर्फ मधु कुमार (25 वर्ष) एक माह घर से फरार हो गया था. गुमशुदगी का मामला जानीपुर थाने में दर्ज कराया गया था. जानीपुर पुलिस की विशेष टीम को जांच में उसके मोबाइल का लोकेशन दिल्ली का मिला. युवक के परिजन भी दिल्ली में पुलिस के साथ खोजने में जुट गये. जानीपुर थानेदार सुदेश कुमार ने बताया कि पुरानी दिल्ली के सब्जी मंडी के पास से दिल्ली पुलिस की मदद से उसे किसी तरह पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement