पटना. शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इसको लेकर सुबह नौ बजे से ही विधानसभा परिसर में गहमा-गहमी शुरू हो गयी. लेकिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. आम दिनों में डाकबंगला चौराहा, आर ब्लॉक, कारगिल चौक, आयकर गोलंबर पर जाम व भीड़ की समस्या से ट्रैफिक पुलिस को दो-चार होना पड़ता था, लेकिन शुक्रवार को राजधानी की सड़कों पर सपाट गाडि़यां दौर रही थी. इसका कारण था कि लोग जहां थे, वहीं विधानसभा में होनेवाली गतिविधियों की जानकारी लेने को लेकर एकत्रित हुए थे. शुक्रवार को ड्यूटी करने वाले लोग अपने-अपने निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच गये. लेकिन, व्यक्तिगत काम से बाहर निकलनेवाले लोग घर से नहीं निकले. इसका असर राजधानी की सड़कों पर दिखा. बिहार की अग्निपरीक्षा जानने के लिए लोग अपने-अपने घरों में टीवी के साथ चिपके थे, तो कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित होकर पल-पल की खरब ले रहे थे. इससे अमूमन स्टेशन रोड, आयकर गोलंबर, अदालत गंज रोड में जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन शुक्रवार को कहीं शहर में जाम की समस्या नहीं बनी. आलम यह था कि छुट्टी के दिन जैसे शहर का माहौल दिख रहा था.
BREAKING NEWS
सदन में गहमा-गहमी, सड़कों पर रहा सन्नाटा
पटना. शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इसको लेकर सुबह नौ बजे से ही विधानसभा परिसर में गहमा-गहमी शुरू हो गयी. लेकिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. आम दिनों में डाकबंगला चौराहा, आर ब्लॉक, कारगिल चौक, आयकर गोलंबर पर जाम व भीड़ की समस्या से ट्रैफिक पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement