हालांकि गिरोह का सरगना व कबाड़ी दुकान मालिक प्रमोद कुमार (बाढ़) निकल भागने में सफल रहा. इन लोगों के पास से आठ फरवरी की देर रात आसनसोल-मुंबई ट्रेन की एसी बॉगी में लाठी-डंडे व हथियार के बल पर दर्जनों यात्रियों से किये गये लूटपाट का सामान, 83 हजार नकद, सोने के आभूषण, विदेशी यात्रियों से लूटे गये महंगे कैमरे व एक पिकअप वैन आदि बरामद किये गये हैं. इस गिरोह को झारखंड के गोमो, रांची, पश्चिम बंगाल, नवादा, रजाैली व वैशाली की पुलिस भी पहले से खोज रही थी. मालूम हो कि आठ फरवरी को 21 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसमें तीन गिरोह शामिल थे.
Advertisement
ट्रेन लूटकांड: चार लुटेरे पकड़ाये, 17 और की तलाश
पटना: झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार में रेल व अन्य जगहों पर कई लूटकांड को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने अंतरराज्यीय गिरोह का जीआरपी पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार अपराधियों सुशील उर्फ शशि उर्फ भवानी (रांची, झारखंड), धर्मेद्र उर्फ राजू उर्फ टिकर (जेमनीचक, बाढ़), रवि कुमार (बाढ़) […]
पटना: झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार में रेल व अन्य जगहों पर कई लूटकांड को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने अंतरराज्यीय गिरोह का जीआरपी पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार अपराधियों सुशील उर्फ शशि उर्फ भवानी (रांची, झारखंड), धर्मेद्र उर्फ राजू उर्फ टिकर (जेमनीचक, बाढ़), रवि कुमार (बाढ़) व श्याम कुमार (बाढ़) को पकड़ लिया.
इस तरह मामले का हुआ खुलासा
आसनसोल-मुंबई ट्रेन में हुई लूटपाट मामले में रेल एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर, वरीय पुलिस उपाधीक्षक दानापुर प्रमोद कुमार राय व डीएसपी अनंत कुमार राय की टीमों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. सबसे पहले संदिग्ध परिस्थिति रवि को पकड़ा गया और उसने घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसे बाद पिकअप वैन के चालक श्याम कुमार व अन्य को पकड़ा गया. श्याम कुमार कबाड़ी दुकान से सामान को लेकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था.
आसनसोल से ही पीछा कर रहा था
सूत्रों की मानें तो एक गिरोह आसनसोल से ही यात्रियों के पीछे लगा था. वहीं दूसरा गिरोह जसीडीह और तीसरा गिरोह बाढ़ में ट्रेन में चढ़ा था. लूटपाट करने के बाद ये सभी अथमल गोला हॉल्ट पर उतर कर फरार हो गये थे. इन लोगों ने सारा माल को बाढ़ में प्रमोद कुमार की कबाड़ी दुकान में रखा था और वहीं बंटवारा किया गया था. रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि यह गिरोह नवादा में भी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि फरार अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी : इस कांड के उद्भेदन के लिए रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बाढ़ के जीआरपी थानाध्यक्ष मदन कुमार, बख्तियारपुर रेल थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ ही सिपाही विशाल कुमार सिंह, पंकज कुमार, प्रभात कुमार, पंकज कुमार सिंह, रविशंकर पाल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement