पटना: कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड के मारवाड़ी आवास के समीप लगे स्कॉर्पियों की पिछली सीट से मुखिया अजरुन प्रसाद सिंह के गायब हुए 12 लाख के मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बुधवार को फिर से डाकबंगला चौराहे व स्टेशन गोलंबर पर लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को बारीकी से खंगाला गया. विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि चालक दिलीप राम से बुधवार को भी पूछताछ की गयी है.
क्या है मामला: नवादा के वारसलिगंज प्रखंड के शाहपुर पंचायत के मुखिया अजरुन प्रसाद सिंह (बाली गांव) की स्कॉर्पियों की पिछली सीट से बाइक सवार अपराधियों ने बैग उड़ा लिया. जिस समय घटना हुई, उस समय मुखिया हनुमान मंदिर में पूजा करने गये थे और गाड़ी चालक दिलीप राम गाड़ी पास इंतजार कर रहा था. बैग में 12 लाख नकद व उनके इलाज के पूज्रे, जांच रिपोर्ट रखा था.