35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस में सुधार के लिए शुरू की 30 घंटे की भूख हड़ताल

पटना : पटना यूनिवर्सिटी के पीजी दरभंगा हाउस की बदहाली में सुधार की मांग तेज हो गयी है. दरभंगा हाउस में बेहतर व्यवस्था कायम करने को लेकर को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की 30 घंटे की भूख हड़ताल बुधवार 10 बजे से शुरू हो गयी. भूख हड़ताल पर पांच छात्र एआइएसएफ के राज्य […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी के पीजी दरभंगा हाउस की बदहाली में सुधार की मांग तेज हो गयी है. दरभंगा हाउस में बेहतर व्यवस्था कायम करने को लेकर को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की 30 घंटे की भूख हड़ताल बुधवार 10 बजे से शुरू हो गयी.
भूख हड़ताल पर पांच छात्र एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार सुरेन्द्र, राज्य पार्षद राकेश प्रसाद, विवि कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन एवं दरभंगा हाउस इकाई के उपाध्यक्ष विकास कुमार बैठे हैं. आंदोलनकारी छात्रों के समर्थन में सीपीआइ के जिला सचिव रामलला सिंह ने भी पहुंच कर यथाशीघ्र पीयू प्रशासन से वार्ता कर भूख हड़ताल समाप्त कराने की मांगी की. दरभंगा हाउस प्रभारी प्रभाकर झा ने अनशन पर बैठे लोगों से कहा कि आंदोलन का संज्ञान लेने के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो केएन पासवान ने फोन कर जानकारी मांगी है. इसके साथ ही पीयू प्रशासन को पत्र भी सौंपा गया है.
नहीं पहुंचा पीयू प्रशासन
पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो एके चौधरी, प्रो चंद्रमा सिंह, प्रो आशा सिंह, प्रो डेजी नारायण, कुमुदनी सिन्हा व कर्मचारी नेता एवं सिनेट सदस्य रघुराम शर्मा ने छात्रों की मांग को जायज ठहराया. वहीं भूख हड़हाल पर देर शाम तक पीयू के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. छात्रों ने गुरुवार शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. यहां सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि पीयू प्रशासन ने संवेदनहीनता की तमाम हदों को पार कर छात्रों को भूख हड़ताल के लिए विवश किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें