पटना. सात सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम नीतीश कुमार के आवास परिसर में जदयू समर्थित विधायकों को भोज दिया गया. भोज पर जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा व निर्दलीय विधायक पहुंचे. लजीज व्यंजन का आनंद ले चुके विधायकों के साथ मीडिया से घिरे पूर्व सीएम नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. लेकिन मीडिया वाले उनसे कुछ न कुछ सुनने के लिए बेचैन थे. कुछ भी बोलने के लिए बार-बार आग्रह के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज कुछ नहीं केवल भोजन होगा. भोजन पर ही बात होगी. आप(मीडियावाले) से आग्रह है कि भोजन लें. जो भी कुछ बोलना होगा, कल बोलेंगे. मीडिया से घिरे होने के दौरान चर्चा चली कि भाजपा दूसरे को फंसाने के लिए चली थी. खुद जाल में फंस गयी. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जाल फंसने के लिए ही होता है. कभी-कभी लोग अपने बुने हुए जाल में फंस जाते हैं. इस पर जोर का ठहाका लगा. इस दौरान पूर्व मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.
आज केवल भोजन, कल बोलेंगे : नीतीश
पटना. सात सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम नीतीश कुमार के आवास परिसर में जदयू समर्थित विधायकों को भोज दिया गया. भोज पर जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा व निर्दलीय विधायक पहुंचे. लजीज व्यंजन का आनंद ले चुके विधायकों के साथ मीडिया से घिरे पूर्व सीएम नीतीश कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement