पटना. रालोसपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था के लिए केंद्र का हस्तक्षेप जरूरी है. जिस तरह से अराजक स्थिति उत्पन्न है, इसमें राष्ट्रपति शासन तो अंतिम विकल्प है, लेकिन संवैधानिक कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. सीएम जीतन राम मांझी सहित उनके समर्थित विधायकों को धमकी मिल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शिवराज सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर राज्य की स्थिति से अवगत करायेंगे. पार्टी की ओर से उन्हें पत्र दिया गया है. श्री कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि महादलित परिवार को पहली बार मौका मिला तो उसे भी हटाने में लोग लगे हुए हैं. इससे पहले भी शरद यादव केसी त्यागी ने जगजीवन राम के प्रधानमंत्री बनने में बाधक बने थे. नीतीश कुमार सत्ता पाने के लिए व्याकुल हैं. बाहुबली से विधायकों को डराया-धमकाया जा रहा है. सदन के अंदर व बाहर हिंसा की योजना बन रही है. संवाददाता सम्मेलन में शिवराज सिंह, ललन पासवान, मनोज लाल दास मनु, राजकुमार सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राज्य में विधि-व्यवस्था के लिए संवैधानिक कार्रवाई जरूरी: रालोसपा
पटना. रालोसपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था के लिए केंद्र का हस्तक्षेप जरूरी है. जिस तरह से अराजक स्थिति उत्पन्न है, इसमें राष्ट्रपति शासन तो अंतिम विकल्प है, लेकिन संवैधानिक कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. सीएम जीतन राम मांझी सहित उनके समर्थित विधायकों को धमकी मिल रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement