17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनके जिम्मे कूड़ा हटाना, उनके घर के सामने ही गंदगी का ढेर

पटना: नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने दो वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को सफाई की जिम्मेवारी दी है. इन दोनों अधिकारियों को दो-दो अंचलों का जिम्मा सौंपा हैं, जिसमें प्रतिदिन भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर अंचल कार्यपालक पदाधिकारी व नगर आयुक्त को रिपोर्ट उपलब्ध करानी है. लेकिन हकीकत यह है कि इन दोनों […]

पटना: नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने दो वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को सफाई की जिम्मेवारी दी है. इन दोनों अधिकारियों को दो-दो अंचलों का जिम्मा सौंपा हैं, जिसमें प्रतिदिन भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर अंचल कार्यपालक पदाधिकारी व नगर आयुक्त को रिपोर्ट उपलब्ध करानी है.

लेकिन हकीकत यह है कि इन दोनों अधिकारी के घर के बगल में और उनके रोजाना आने-जानेवाली सड़कों पर ही कचरा पसरा रहता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आम गलियों का क्या हाल होगा.

दो से ढाई सौ आयीं शिकायतें
दो पदाधिकारियों को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करना है. इसको लेकर नंबर भी जारी किया गया. बुधवार को पहले दिन शैलेश चंद्र दिवाकर को 250 और एचएसपी कुशवाहा को दो सौ फोन आये, जो सिर्फ कचरा से संबंधित थे. लेकिन, दोनों अधिकारियों ने किसी शिकायतकर्ता को स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इस बाबत शैलेश चंद्र दिवाकर से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायतों के निष्पादन करने का निर्देश नहीं दिया गया है. नगर आयुक्त का आदेश है कि रोजाना क्षेत्र में भ्रमण कर रिपोर्ट देना है. इस निर्देश के आलोक में किसी शिकायत का स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें