‘क्लिक वेंचर’ देगा मौकानिफ्ट के स्टूडेंट्स व एनजीओ की संयुक्त पहललाइफ रिपोर्टर @ पटनाफोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ‘क्लिक वेंचर’ मंच प्रदान करेगा. इसके जरिये फोटोग्राफी के शौकिन लोगों को फोटोग्राफी के साथ कैमरे और लेंस की जानकारी दी जायेगी. पिछले तीन माह से इस प्रोजेक्ट में लगे निफ्ट पटना सेंटर के डीएफटी के स्टूडेंट विक्रम पराशर ने इस बारे में बताया कि इस काम में भूमिका नाम की एनजीओ मदद कर रही है.स्टूडेंट, आम लोग ले सकते हैं हिस्सावर्कशॉप के बारे में विक्रम ने बताया कि अप्रैल माह से शुरू होने वाले इस वर्कशॉप में सिटी के सभी टेक्निकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ वैसे लोग जो फोटोग्राफी करना चाहते हैं, उनको इससे जुड़ने का मौका दिया जायेगा. यह वर्कशॉप पूरी तरह से फ्री होगा. वर्कशॉप के बारे में विक्रम ने बताया कि इसमें जिस भी कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे, उन कॉलेजों की सहमति मिलने पर वहां वर्कशॉप लगाया जा सकता है. इसमें स्टील, वेडिंग, इनर लाइटिंग फोटोग्राफी के साथ कैमरे और लेंस के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए फोटोग्राफी के क्षेत्र में नामचीन हस्तियों को बुलाया जायेगा. सोशल काम करने वाली संस्था ‘भूमिका’ के साथ इस काम को कर रहे विक्रम ने बताया कि इसमें एनजीओ के सचिव उज्जवल जनप्रिय का भी योगदान है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर ऐसे वर्कशॉप पेड होते हैं, लेकिन यह पहला वर्कशॉप होगा जो कि फ्री होगा. इसके लिए फेसबुक पर एक पेज ६६६.ांूीुङ्मङ्म’.ूङ्मे/ू’्रू’५ील्ल३४१ी भी बनाया गया है. जहां से इस बारे में और जानकारी ली जा सकती है.
अप्रैल से सीखें फोटोग्राफी की कला
‘क्लिक वेंचर’ देगा मौकानिफ्ट के स्टूडेंट्स व एनजीओ की संयुक्त पहललाइफ रिपोर्टर @ पटनाफोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ‘क्लिक वेंचर’ मंच प्रदान करेगा. इसके जरिये फोटोग्राफी के शौकिन लोगों को फोटोग्राफी के साथ कैमरे और लेंस की जानकारी दी जायेगी. पिछले तीन माह से इस प्रोजेक्ट में लगे निफ्ट पटना सेंटर के डीएफटी के स्टूडेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement