— दरभंगा में तीन दिवसीय सम्मेलन 12 मार्च से — सुधाकर रेड्डी, एबी बर्धन, रमेंद्र कुमार और गुरुदास गुप्ता करेंगे शिरकत– 24 से 26 फरवरी तक पटना में राज्य सम्मेलन की बनेगी कार्य योजना संवाददाता,पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करा रही है. 24 फरवरी को भाकपा पटना में राज्य कार्यकारिणी और 25-26 फरवरी को राज्य परिषद की बैठक करेगी. दोनों बैठकों में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ-साथ दरभंगा में 12 से 15 मार्च को राज्य सम्मेलन का एजेंडा भी तय किया जायेगा. दरभंगा के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में पार्टी के कई दिग्गज नेता जुटेंगे. राज्य सम्मेलन में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर रेड्डी, एबी बर्धन, रमेंद्र कुमार और गुरुदास गुप्ता भाकपा के प्रदेश पदाधिकारी और जिला कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे. 20 फरवरी को भाकपा ने जिलों में मुंबई में गोविंद पंसारे और उमा पंसारे पर कातिलाना हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है. बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति में भाकपा ने नीतीश कुमार का समर्थन देने का निर्णय लिया है. विधानसभा में फिलहाल भाकपा के मात्र एक विधायक हैं. भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के विरोध में है. भाकपा जनता द्वारा चुनी गयी बहुमत की पार्टी को सरकार चलाने देने के पक्ष में है. भाकपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेगी. बिहार में कितनी सीट पर भाकपा चुनाव लड़ेगी. इसका फैसला राज्य सम्मेलन में तय होगा.
BREAKING NEWS
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भाकपा करेगी मंथन
— दरभंगा में तीन दिवसीय सम्मेलन 12 मार्च से — सुधाकर रेड्डी, एबी बर्धन, रमेंद्र कुमार और गुरुदास गुप्ता करेंगे शिरकत– 24 से 26 फरवरी तक पटना में राज्य सम्मेलन की बनेगी कार्य योजना संवाददाता,पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement