किंजर (अरवल). कुर्था प्रखंड के पंतित ग्राम स्थित पुनपुन नदी में बीयर निर्माण कार्य प्रारंभ होने को लेकर बांध बनाया गया है. नदी में बांध बनने से निचले हिस्से में पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे यह इलाका सुखे सूखे की चपेट में आने लगा है. इलाके के मोतेपुर, इब्राहिमपुर, खैराबाजार, किंजर, कनैयाचक, सिगोड़ी आदि इलाकों में भू-जल स्तर गिर जाने से किसानों व पशुपालकों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. किसान जो प्रतिदिन अपने पशुओं क ो पुनपुन नदी में धोते थे, वे अब चापाकलों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, किसान जो खेतों में बोरिंग के माध्यम से खेतों की सिंचाई करते थे, उन्हें भी भू-जल स्तर नीचे चले जाने से बोरिंग फेल हो जा रहा है. इतना ही नहीं किंजर के इलाके में किंजर, सोहसा, नगला, मिर्जापुर, खेराडीह, चनौरा आदि गांवों में लगे चापाकल भी पानी देना कम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी माह में यह हाल है, तो अप्रैल व मई माह में क्या होगा.
नदी में बांध लगने से भू-जल स्तर गिरा
किंजर (अरवल). कुर्था प्रखंड के पंतित ग्राम स्थित पुनपुन नदी में बीयर निर्माण कार्य प्रारंभ होने को लेकर बांध बनाया गया है. नदी में बांध बनने से निचले हिस्से में पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे यह इलाका सुखे सूखे की चपेट में आने लगा है. इलाके के मोतेपुर, इब्राहिमपुर, खैराबाजार, किंजर, कनैयाचक, सिगोड़ी आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement