घटना का कारण बहन की शादी में खर्च हुई रकम को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक बसुहारा गांव के रामईश्वर चौधरी की पुत्री की शादी तीन दिन पूर्व हुई थी. बहन की शादी में दोनों भाइयों ने खर्च किया था. इस बाबत पुलिस ने बताया कि संजय चौधरी ने 80 हजार रुपये ज्यादा खर्च किये थे और पुनीत चौधरी ने उसे 80 हजार रुपये देने की बात कही थी.
बाद में पुनीत ने रकम देने से मना कर दिया. इसे लेकर बीते सोमवार की रात भी पुनीत व संजय के बीच बक-झक हुई थी. इसे लेकर पुनीत ने अपनी मां से भी विवाद किया था. मंगलवार की सुबह रकम वापसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच फिर विवाद हो गया . विवाद इतना बढ़ गया कि पुनीत ने संजय को गोली मार दी. घायल संजय को उपचार के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.