इधर, जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि खराब हुए मोटर को सोमवार को मरम्मत के लिए खोला गया . बुधवार को ही उसे लगा कर पंप को चालू किया जायेगा. बताया जाता है कि रविवार की शाम को ही बोरिंग का मोटर जल गया था.
Advertisement
बड़ी पटनदेवी कॉलोनी की बोरिंग खराब , हाहाकार
पटना सिटी: बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्लों में दो दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. पेयजल संकट ने करीब 15 हजार की आबादी को प्रभावित कर दिया है. संकट ङोल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ भी बढ़ […]
पटना सिटी: बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्लों में दो दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. पेयजल संकट ने करीब 15 हजार की आबादी को प्रभावित कर दिया है. संकट ङोल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ भी बढ़ रहा है.
कौन- कौन मोहल्ला प्रभावित : मोटर जल जाने के कारण उक्त पंप से बड़ी पटनदेवी चौराहा, गड़हापर, पंचवटी कॉलोनी, बड़ी पटनदेवी कॉलोनी, दुर्गा चरण लेन, सिंधुआ टोली, शेख बूचर का चौराहा, महाराजगंज, काजीबाग, माखनपुर ईदगाह व कोइरी टोला समेत अन्य मोहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. संकट ङोल रहे लोग पीने की पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. लोग कुआं, चापाकल व गंगा के किनारे अपने दैनिक कार्य निबटा रहे हैं. वार्ड पार्षद विनोद कुमार व पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता ने बताया कि जल पर्षद को गड़बड़ी की सूचना दे दी गयी है. पंप मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है. नागरिकों ने इसके खिलाफ आंदोलन की बात कही है. अभियंता के अनुसार पानी उलीचने में विफल रहने के कारण मोटर जल गया है. ऐसे में उसे ही मरम्मत कर चालू कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement