35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सद्भावना में धर्म व अध्यात्म अहम : नीतीश

हिलसा (नालंदा): सामाजिक सद्भावना व आपसी भाईचारा कायम रखने में धर्म एवं अध्यात्म का अहम योगदान है. इस उद्देश्य से किया गया प्रत्येक कार्य अनुकरणीय है. स्थानीय बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उक्त उद्गार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि […]

हिलसा (नालंदा): सामाजिक सद्भावना व आपसी भाईचारा कायम रखने में धर्म एवं अध्यात्म का अहम योगदान है. इस उद्देश्य से किया गया प्रत्येक कार्य अनुकरणीय है.

स्थानीय बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उक्त उद्गार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बुद्ध एवं महावीर की पावन धरती पर 10वीं सदी में स्थापित बाबा अभयनाथ मंदिर परिसर में जन सहयोग से किया गया कार्य अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि समाज में फैले अंधविश्वास एवं अन्य प्रकार की कुरीतियां समाज को अंदर से खोखला कर रही हैं.

धर्म व मजहब के माध्यम से समाज के अंदर विभेद पैदा किया जा रहा है. श्री कुमार ने मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मुख्य संरक्षक बनने की आग्रह को स्वीकार किया. इसके पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शिव सरोवर, मां जगदंबे मंदिर, यज्ञ शाला, संत निवासी, धर्मशाला, विवाह मंडप एवं कैलाश पर्वत का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. इसी क्रम में पर्वत के गर्भगृह में स्थापित द्वादश ज्योर्तिलिंग का लोकार्पण अखंड दीप जला कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें