21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति पिछड़े व दलित बिना सरकार का गठन असंभव : शिवानंद

संवाददाता, पटना.जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़े व दलित समाज के बिना किसी भी सरकार का गठन संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में वंचित समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना जरूरी है. ‘कर्पूरी के लोग’ संगठन के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी […]

संवाददाता, पटना.जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़े व दलित समाज के बिना किसी भी सरकार का गठन संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में वंचित समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना जरूरी है. ‘कर्पूरी के लोग’ संगठन के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक व राजनैतिक रूप से सबसे अधिक प्रताडि़त वंचित समाज हो रहा है. समाज को एकजुट होकर सरकार के गठन में सहयोग करना चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों को आरक्षण देकर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में सार्थक प्रयास किया था. श्री यादव ने कहा कि बिहार वैचारिक संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे हालात में कर्पूरी के आदर्श व विचार ही पथ प्रदर्शक हो सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजय पासवान ने सीएम जीतन राम मांझी के समर्थन में वंचितों को एकजुट होकर खड़ा होने की बात कही. इसके लिए वंचितों को आंदोलन के लिए सड़क पर आने की आवश्यकता है. पूर्व विधान पार्षद प्रेम कुमार मणि ने कहा कि वंचितों की स्थिति के लिए नीतीश व लालू जिम्मेवार हैं. गोष्ठी में संगठन के संयोजक प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने अध्यक्षता की. संचालन विजय कुमार चौधरी ने किया. गोष्ठी में प्रो. शिव जतन ठाकुर, कर्पूरी के पुत्र डा. वीरेंद्र ठाकुर, किशोरी दास, हुमायु अंसारी, दानी प्रजापति, मनोज चंद्रवंशी, लक्ष्मी प्रजापति ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें