बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र हिंदी द्वारा 17 फरवरी को प्रात: 11 बजे से प्रेम विषय पर एकदिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कमलानंद झा ने कहा कि ‘प्रेम: अस्तित्व, स्वप्न और संघर्ष’ नाम से इस एकदिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन सीयूबी के नूतन नगर, गया स्थित कैंपस के सभागार में होगा. इस संगोष्ठी के बारे में विस्तार में बताते हुए डॉक्टर झा ने कहा कि कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया है और हर सत्र अपने विषयों के कारण रोचक हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम विचार पर आधारित प्रथम सत्र (11 बजे से एक बजे तक) में क्रमश: (क) प्रेम दार्शनिक और वैचारिक धरातल एवं (ख) भारतीय और पश्चिमी परंपरा में ‘प्रेम: साहित्य, कला और इतिहास’ पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र (दोपहर दो बजे से चार बजे तक) का नाम प्रेम अनुभव रखा गया. जिसमें परिचर्चा के विषय हैं – (क) प्रेम: देह और चेतना (ख) प्रेम का समकाल (ग) प्रेम और बाजार एवं (घ) प्रेम का अव्यक्त स्त्री. अंतिम सत्र (चार बजे से छह बजे तक) का नाम ‘प्रेम रचना’ है. जिसमें (क) प्रेम काव्यपाठ (ख) प्रेम कहानी पाठ एवं (ग) प्रेम संगीत विषयों पर चर्चा होगी. डॉक्टर झा ने कहा कि यह संगोष्ठी अनूठा इसलिए है कि इसमें हिंदी विभाग के अलावा अंग्रेजी व दूसरे विभागोंं के प्राध्यापकगण और छात्र भाग ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
सीयूबी में प्रेम विषय पर एकदिवसीय विचार संगोष्ठी
बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र हिंदी द्वारा 17 फरवरी को प्रात: 11 बजे से प्रेम विषय पर एकदिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कमलानंद झा ने कहा कि ‘प्रेम: अस्तित्व, स्वप्न और संघर्ष’ नाम से इस एकदिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन सीयूबी के नूतन नगर, गया स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement