Advertisement
बिहार का राजनीतिक संकट : स्पीकर की बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार
पटना : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर दिया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने 20 तारीख को जीतन राम मांझी सरकार के बहुमत साबित करने के मददेनजर सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बीच जीतन राम मांझी ने कहा है कि उन्हें […]
पटना : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर दिया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने 20 तारीख को जीतन राम मांझी सरकार के बहुमत साबित करने के मददेनजर सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बीच जीतन राम मांझी ने कहा है कि उन्हें हर पार्टी का समर्थन प्राप्त है और वे बहुमत हासिल कर लेंगे.
वहीं, भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि उनकी पार्टी का बिहार की राजनीतिक खींचतान से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के राजनीतिक संकट से दूर है.
जदयू के बागी नेता जीतन राम मांझी को राज्य में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में भाजपा की रणनीति ही मांझी सरकार का भविष्य तय करेगी. जीतन राम मांझी ने भाजपा में शामिल होने से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि वे अब भी जदयू के नेता हैं. उल्लेखनीय है कि जदयू ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement