Advertisement
बहनोई ने ही साले की करवायी थी हत्या
खुलासा : स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना साव के बढ़ते बिजनेस से परेशान था गौरी शंकर पटना : पीरबहोर थाने के बारी पथ में सात जनवरी को लक्खी ज्वेलर्स के दुकानदार मुन्ना कुमार साव की हुई हत्या की साजिश उसके अपने बहनोई व अनीश ज्वेलर्स के दुकानदार गौरी शंकर ने रची थी. उसने अपने एक साथी गुड्डु […]
खुलासा : स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना साव के बढ़ते बिजनेस से परेशान था गौरी शंकर
पटना : पीरबहोर थाने के बारी पथ में सात जनवरी को लक्खी ज्वेलर्स के दुकानदार मुन्ना कुमार साव की हुई हत्या की साजिश उसके अपने बहनोई व अनीश ज्वेलर्स के दुकानदार गौरी शंकर ने रची थी. उसने अपने एक साथी गुड्डु (बाकरगंज, पहलवान गली, कदमकुआं) की मदद से दो कांट्रेक्ट किलरों से संपर्क स्थापित किया और 50 हजार की सुपारी देकर हत्या करा दी.
पुलिस ने बहनोई गौरी शंकर व गुड्डु को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने में शामिल दो कांट्रेक्ट किलरों के नामों की भी पुलिस को जानकारी हो चुकी है, लेकिन दोनों फरार हैं. गुड्डु कई आपराधिक मामलों का वांछित रहा है. गौरी शंकर मूल रूप से छपरा के दिघवारा का रहनेवाला है, लेकिन वह नागेश्वर कॉलोनी बाकरगंज में कई वर्षो से अपने पूरे परिवार के साथ रह कर व्यवसाय कर रहा था. वहीं मुन्ना हाजीपुर का था और वह महेंद्रू इलाके में किराये का मकान लेकर रहता था.
साला और बहनोई के बीच हुई थी झंझट
तीन साल पूर्व गौरी शंकर ने मुन्ना को दुकान खाली कर दूसरी जगह खोलने को कहा, लेकिन मुन्ना ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झंझट भी हुआ. इसकी पंचायती रिश्तेदारों के माध्यम से की गयी थी. तभी से गौरी शंकर के मन में मुन्ना की हत्या करने की योजना बनने लगी. उसने अपने मन की बात गुड्डु से की. वह आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसने अपने संपर्क के दो अपराधियों से गौरी शंकर की बात करा दी. उन कांट्रेक्ट किलरों ने मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी और हथियार फेंक कर फरार हो गये, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement