28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरानी की मौत के मामले में सस्पेंस बरकरार, जांच जारी

फुलवारीशरीफ : प्लाइवुड व्यवसायी चमन प्रकाश सिन्हा की नौकरानी सुमित्र की मौत का सस्पेंस बना हुआ है. नौकरानी की मौत आग से जल कर आत्महत्या का मामला है या हत्या का रहस्य बरकरार है. इस संदेहास्पद मौत ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिये हैं. शनिवार को व्यवसायी के बिड़ला कॉलोनी स्थित घर में नौकरानी […]

फुलवारीशरीफ : प्लाइवुड व्यवसायी चमन प्रकाश सिन्हा की नौकरानी सुमित्र की मौत का सस्पेंस बना हुआ है. नौकरानी की मौत आग से जल कर आत्महत्या का मामला है या हत्या का रहस्य बरकरार है. इस संदेहास्पद मौत ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिये हैं. शनिवार को व्यवसायी के बिड़ला कॉलोनी स्थित घर में नौकरानी सुमित्र का पूरा जला हुआ शव पुलिस ने पूजावाले कमरे से बरामद किया था, जो जांच के दौरान काफी अहम साबित हो सकते हैं.
सवाल उठता है की चमन प्रकाश सिन्हा के घर पिछले पांच साल से मालसलामी की रहनेवाली सुमित्र नौकरानी का काम करती चली आ रही थी. ऐसे में व्यवसायी चमन प्रकाश सिन्हा को दूसरी नौकरानी रखने की क्या जरूरत आ पड़ी. रविवार को सुमित्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परजिनों को सौंप दिया गया जिसका दाह -संस्कार भी कर दिया गया. पुलिस अब इस मामले में पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने भी माना की कई बिंदुओं पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. डीएसपी ने बताया कि दूसरी नौकरानी से सुमित्र का किस बात को लेकर बराबर विवाद होता था इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें