28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहर में दौड़ेंगे 200 क्विक मोबाइल, जांच की बढ़ेगी रफ्तार

पटना : राजधानी में अपराधियों ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिये हैं. लूट, डकैती की बढ़ती घटनाओं के सामने पुलिस हांफती नजर आ रही है. कुख्यात अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. आपराधिक आंकड़ों का ग्राफ ऊपर भाग रहा है. ऐसे में पुलिस महकमे में संसाधन बढ़ाये जाने की कवायद तेज हो गयी है. […]

पटना : राजधानी में अपराधियों ने पुलिस के छक्के छुड़ा दिये हैं. लूट, डकैती की बढ़ती घटनाओं के सामने पुलिस हांफती नजर आ रही है. कुख्यात अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. आपराधिक आंकड़ों का ग्राफ ऊपर भाग रहा है. ऐसे में पुलिस महकमे में संसाधन बढ़ाये जाने की कवायद तेज हो गयी है.
सबसे पहले शहरी क्षेत्र की सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए क्विक मोबाइल जवानों की संख्या में वृद्धि के प्रयास किये जा रहे हैं. एसएसपी जितेंद्र राणा ने इसके लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेज कर क्विक मोबाइल के लिए 100 बाइक खरीदने की डिमांड की है. मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में पहले से 100 बाइकें क्विक मोबाइल को दी गयी हैं.
दरअसल पटना जिले में सुरक्षा कड़ी को मजबूत करने के लिए क्विक जवानों को लगाया गया है. इसके लिए पहले चरण में कुल 250 बाइकों की खरीद की गयी थी. इनमें से करीब 182 बाइक क्विक मोबाइल जवानों को दिया गया, जबकि बाकी बाइकों को अन्य कामों में लगाया गया है. पटना शहरी क्षेत्र में क्विक मोबाइल के लिए 100 बाइकें दी गयी हैं. इनमें से प्रत्येक थाने को उसके तीन से चार मोबाइल दस्ता दिये गये हैं. लेकिन, कुछ बाइकों के खराब होने के बाद मरम्मत नहीं होने से क्विक मोबाइल के कार्य की रफ्तार धीमी हो गयी.
इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेज कर पटना शहरी क्षेत्र में क्विक मोबाइल के लिए 100 और बाइक दिये जाने की डिमांड की गयी है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि डिमांड पूरी की जायेगी, जिससे नये संसाधन के साथ क्विक एक्शन प्रक्रिया को तेज किया जायेगा. इससे पुलिस पैट्रोलिंग में तेजी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें