संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से 11,002 करोड़ रुपये की मांग की है. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में बिहार को योजना मद में मिलनेवाली केंद्रीय सहायता राशि में की जा रही कटौती की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना आयोग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में वार्षिक योजना में केंद्र प्रायोजित योजना के लिए 16,668 करोड़ रुपये और अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में 7,901 करोड़ रुपये देने की बात कही गयी थी. बिहार को कुल 24,570 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने की सूचना दी गयी थी. बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा बिहार को केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 6,866 करोड़ और अतिरिक्त केंद्रीय सहायता मद में 4,135 करोड़ यानी कुल 11,002 करोड़ रुपये विमुक्त नहीं किया गया है.विभाग ने 6,613 करोड़ की विमुक्ति के लिए वांछित सभी औपचारिकताएं पूरी कर अधियाचना केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों को भेजी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के कगार पर है. बिहार जैसे गरीब राज्य को केंद्र सरकार से मिलनेवाली प्रतिबद्ध केंद्रीय सहायता की इतनी बड़ी राशि नहीं दिये जाने से राज्य की महत्वपूर्ण कल्याणमयी योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार वित्तीय मंत्रालय सहित संबंधित मंत्रालयों की ओर से बिहार को दिये जाने वाली सहायता राशि जल्द भुगतान करने का निर्देश दे.
सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, मांगें 11,002 करोड़ रुपये
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से 11,002 करोड़ रुपये की मांग की है. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में बिहार को योजना मद में मिलनेवाली केंद्रीय सहायता राशि में की जा रही कटौती की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement