दानापुर: बीएस कॉलेज में बाढ़ राहत शिविर बनाये जाने से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई बाधित हो गया है. इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीओ अवनीश कुमार सिंह , डीएसपी सुशांत कुमार सरोज, सीओ कुमार कुंदन लाल व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने छात्रों को आश्वासन देकर जाम हटवाया. छात्र- छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में बाढ़ पीड़ित जहां -तहां कमरे के बाहर डेरा डाल दिये है, जिससे पढ़ाई बाधित हो रहा है. वहीं पूरे परिसर में गाय-भैंस बांधने से परेशानी हो रही है.
प्रभारी प्राचार्य डॉ जय किशोर सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिसर में जहां-तहां कमरे के बाहर सामान रख पूरे परिवार के साथ बैठे हुए है़ इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है.
उन्होंने एसडीओ अवनीश कुमार सिंह व सीओ कुमार कुंदन लाल से उन्हें कहीं अलग व्यवस्था करने की मांग की. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए चार हॉल खोले गये है और छात्रवास के सामने मैदान में रहने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कॉलेज परिसर में जहां-तहां डेरा डालने और पशुओं को बांधने से लोगों को मना किया है.