नोट : दूसरे पारा में फांट ठीक करेंसंवाददाता,पटनाअगर आपके पास टैलेंट है. नये-नये आइडिया हैं,तो देर नहीं करें. बस उसे भारत सरकार से जुड़ कर शेयर करें. साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग,भारत सरकार ने मिलेनियम एलायंस स्क ीम लांच की है. इसके जरिये देश के लोगों को उद्यमिता से जोड़ा जा रहा है. वेबसाइट पर जा कर अपने आइडिया, मॉडल व कांसेप्ट आदि के प्रोपोटाइप को शेयर कर सकते हैं. संस्था लोगों द्वारा भेजे नये आइडिया व इनोवेशन का चयन कर उसे अवार्ड देती है. अवार्ड राशि एक से 10 लाख तक क ी है. कुछ इसी तरह की जानकारी शुक्रवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में मिलेनियम एलायंस नामक कार्यक्रम में दी गयी. हैदराबाद के टीएमआइ एचआर एजेंसी के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे इंटरपे्रन्योरशीप व इंटरप्रेन्योर को इस संबंध में जानकारी दी .20 तक करें आवेदनउन्होंने कहा कि इस के तहत वेबसाइट ६६६.े्र”ील्लल्ल्र४ें”्रंल्लूी.्रल्ल पर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, वाटर सेनिटेशन व एग्रीकल्चर व सोलर एनर्जी आदि से जुड़े आइडियाज पर काम करती है. इनसे जुड़ा कोई भी आइडिया हो या काम कर रहे हैं, तो इसे जरूर भेजें. यह पिछले तीन सालों से काम कर रहा है. अब तक दो सालों में 30 लोगों के आइडिया चयन कर तक नीकी सहयोग व फंडिंग की सुविधा दी जा रही है. मौके पर बिहार इंटरप्रेन्योरशीप एसोसिएशन के सचिव अखिलेश सिंह, नाबार्ड क ी मैनेजर मिथिलेश कुमार व केनरा बैंक क ी मैनेजर अर्चना सिंह उपस्थित रही. साथ ही बिहार में उद्यमिता के क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमी महिला-पुरुष ने अपने-अपने आइडियाज को शेयर किया.
आइडिया है, तो करें शेयर और बने इंटरप्रोन्योर
नोट : दूसरे पारा में फांट ठीक करेंसंवाददाता,पटनाअगर आपके पास टैलेंट है. नये-नये आइडिया हैं,तो देर नहीं करें. बस उसे भारत सरकार से जुड़ कर शेयर करें. साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग,भारत सरकार ने मिलेनियम एलायंस स्क ीम लांच की है. इसके जरिये देश के लोगों को उद्यमिता से जोड़ा जा रहा है. वेबसाइट पर जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement