लाइफ रिपोर्टर@पटना’कुल थेके मोर गानेर तोरि, कार मिलन चायो विरोही…, माझे-माझे तबो देखा पाई, ओ आमार चांदेर आलो…, तुमि कैमोन कोरे गान करोहे कोन खैला जे खेलछो कखोन… जैसे कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित अनेक गीतों की प्रस्तुति शुक्रवार को रवींद्र भवन में में हुई. मौका था रवींद्र परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रवींद्र संगीत सम्मेलन के उद्घाटन का. 13 से 15 फरवरी तक चलने वाले इस संगीत सम्मेलन में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित अनेक गीतों की प्रस्तुति विभिन्न कलाकार द्वारा होगी. कार्यक्रम के पहले दिन कोलकाता के कलाकार साम्या बनर्जी, रातुल राय व सुतोपा दास गुप्ता ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के पहले सभी को सम्मानित किया गया. वहीं तबले पर पार्थो मुखर्जी, किबोर्ड पर सोमेन दत्ता व पारकषन पर सव्यसाची मुखर्जी ने साथ दिया. वैसे पहले दिन की प्रस्तुति में श्रोताओं की कमी काफी खली. श्रोताओं की कमी के कारण शाम छह बजे का कार्यक्रम शाम 6:46 बजे शुरू हुई. लेकिन, इसके बाद भी हॉल में मात्र 31 श्रोता नजर आ आये. कलाकार के उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां काफी कम पड़ रही थी.
BREAKING NEWS
रवींद्र संगीत सम्मेलन की हुई शुरुआत
लाइफ रिपोर्टर@पटना’कुल थेके मोर गानेर तोरि, कार मिलन चायो विरोही…, माझे-माझे तबो देखा पाई, ओ आमार चांदेर आलो…, तुमि कैमोन कोरे गान करोहे कोन खैला जे खेलछो कखोन… जैसे कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित अनेक गीतों की प्रस्तुति शुक्रवार को रवींद्र भवन में में हुई. मौका था रवींद्र परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement