Advertisement
पटना-झाझा मेमू का जसीडीह तक विस्तार
पटना: पटना से झाझा तक चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी 63208/63211 का परिचालन अब जसीडीह तक होगा. गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नयी दिल्ली से रिमोट द्वारा हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को झाझा स्टेशन से जसीडीह के लिए रवाना किया. इस दौरान झाझा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के […]
पटना: पटना से झाझा तक चलने वाली मेमू सवारी गाड़ी 63208/63211 का परिचालन अब जसीडीह तक होगा. गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नयी दिल्ली से रिमोट द्वारा हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को झाझा स्टेशन से जसीडीह के लिए रवाना किया. इस दौरान झाझा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के उच्च अधिकारी एवं कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
झाझा से दोपहर 02.55 बजे खुलेगी ट्रेन
63208 मेमू सवारी गाड़ी पटना से सुबह 08.30 बजे खुल कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समय के अनुसार रुकते हुए झाझा दोपहर 02.53 बजे पहुंचेगी. झाझा से यह ट्रेन दोपहर 02.55 बजे खुल कर नरगंजो, सिमुलतला, लाहाबन आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 03.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में 63211 मेमू सवारी गाड़ी जसीडीह से शाम 04.15 बजे खुल कर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 05.33 बजे झाझा पहुंचेगी. झाझा से यह ट्रेन शाम 05.35 बजे खुल कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समय के अनुसार रुकते हुए रात 12.05 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.
रांची-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी
इससे पहले बुधवार को भी रेल मंत्री ने रिमोट से रांची और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक नयी साप्ताहिक ट्रेन 18629/18630 को हरी झंडी दिखायी थी. यह ट्रेन रांची से प्रत्येक गुरुवार एवं न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन रांची और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, आलुबाड़ी, ठाकुरगंज एवं सिलीगुड़ी स्टेशनों पर रूकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement