चार जख्मी, चालक हिरासत में प्रतिनिधिपटना सिटी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर गुरुवार को ट्रक व कार की टक्कर में वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि कार चालक समेत चार जख्मी हो गये. बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के पास घटी घटना में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पटना के कदमकुआं कांग्रेस मैदान के पास रहने वाले 65 वर्षीय ललित किशोर प्रसाद पटना से हजारीबाग जाने के लिए कार से निकले थे. कार में चार लोग सवार थे, जिसे चालक मो. अनवर चला रहा था, इसी दरम्यान रानीपुर पैजाबा के पास ओवर टेक कर आगे निकलने की कोशिश में ट्रक ने टक्कर मार दिया. जबकि चालक अनवर व कार में बैठे सामर्थ समेत दो अन्य लोग घायल हो गये. हालांकि जख्मी व मरे लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल लाया, इसी दरम्यान चिकित्सकों ने ललित किशोर शरण को मृत घोषित कर दिया. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक छोड़ कर भाग रहे चालक को पकड़ लिया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर बाइपास व यातायात थाना की पुलिस पहुंच गयी और चालक को हिरासत में ले लिया. यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जख्मी का उपचार निजी उपचार केंद्र में कराया जा रहा है. इधर दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर जाम की स्थिति भी बनी थी. हालांकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड करा आवाजाही सामान्य कराया.
BREAKING NEWS
ट्रक व कार में टक्कर, एक की मौत
चार जख्मी, चालक हिरासत में प्रतिनिधिपटना सिटी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर गुरुवार को ट्रक व कार की टक्कर में वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि कार चालक समेत चार जख्मी हो गये. बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के पास घटी घटना में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement