21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिधवलिया प्रखंड कार्यालय पर छात्रों ने की रोड़ेबाजी

सिधवलिया. पीठ पर किताबों से भरा बस्ता, आंखों में आक्रोश, हाथ में बीडीओ के खिलाफ तख्ती. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय को घेर लिया. बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की. उग्र छात्रों के हंगामे के कारण प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. छात्रों के […]

सिधवलिया. पीठ पर किताबों से भरा बस्ता, आंखों में आक्रोश, हाथ में बीडीओ के खिलाफ तख्ती. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय को घेर लिया. बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की. उग्र छात्रों के हंगामे के कारण प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. छात्रों के उग्र रूप से स्थिति विस्फोटक होने लगी. छात्रों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. सीओ अरविंद प्रताप शाही को भी उनके आवास से बाहर नहीं आने दिया गया. स्थिति बिगड़ती देख थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच गये. दो घंटे तक चले हंगामे के बीच किसी तरह थानाध्यक्ष सीओ को उनके आवास से निकाल कर छात्रों के बीच लेकर पहुंचे. विद्यालय के शिक्षकों को बुलाया गया. शिक्षकों ने बीडीओ पर संगीन आरोप लगाये. किसी तरह छात्रों को समझा कर विद्यालय ले जाया गया, जहां पढ़ाई शुरू होने पर छात्र शांत हुए. क्या कहते हंै बीडीओशिक्षकों ने छात्रों को भड़का कर प्रखंड कार्यालय पर उत्पात मचाने के लिए भेज दिया. शिक्षकों के द्वारा लगाये जा रहे पक्षपात की बात पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. शिक्षक सुनील कुमार यादव को निर्वाचन कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय में रखा गया है. सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.दिनेश कुमार सिंहबीडीओ, सिधवलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें